तमिलनाडु में जहरीली शराब का कहर, तीन महिलाओं समेत 10 की मौत

24 से अधिक लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है

चेंगलपट्टू (तमिलनाडु), 15 मई (हि.स.)। तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास एकियारकुप्पम में छह लोगों की रविवार को मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथगम में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई और रविवार को एक दंपति की मौत हो गई। इन चारों की मौत भी कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से हुई है। 24 से अधिक लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर) एन कन्नन ने कहा है कि सभी 10 पीड़ितों ने संभवतः इथेनॉल-मेथनॉल पदार्थों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया था। दोनों जिलों के तीन इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।

Tags: Tamilnadu