आरटीई के तहत पहले राउण्ड में 54,903 बालकों को मिलेगा प्रवेश

13 मई तक स्कूलों में उपस्थित होकर कराना होगा नामांकन

आरटीई के तहत पहले राउण्ड में 54,903 बालकों को मिलेगा प्रवेश

अहमदाबाद, 04 मई (हि.स.)। राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रथम चरण में 54,903 को नामांकन होगा। कमजोर और वंचित वर्ग के परिवार के बालकों को आरटीई के तहत निजी स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन के लिए राज्य में 68,135 आवेदन मान्य पाए गए थे। इनमें 14532 आवेदन अधूरे दस्तावेजों समेत अन्य कारणों से रद्द कर दिए गए। इसके अलावा 15,834 आवेदकों ने अपने आवेदन रद्द किए। राज्य के निजी स्कूलों की पहली कक्षा के कुल सीटों की 25 फीसदी में आरटीई के तहत नामांकन देने का नियम है।

राज्य के उप शिक्षा निदेशक के अनुसार इस साल 98,501 आवेदन मिले थे। वहीं राज्य के कुल 9854 निजी प्राथमिक स्कूलों में विभिन्न मीडियम में 82820 सीट आरटीई के तहत भरनी है। विद्यार्थियों की पसंद और 6 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध स्कूलों के तहत प्रथम राउंड में 54903 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रथम राउण्ड में प्रवेश आवंटन के अंत में 27917 सीट आवेदकों के पसंद के अभाव में खाली है। आरटीई के तहत प्रथम राउण्ड में अभिभावकों को एसएमएस से सभी को जानकारी दी गई है। सभी को 13 मई तक स्कूलों में उपस्थित होकर नामांकन लेना रहेगा।

Tags: Ahmedabad