सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया

केंद्र सरकार हर 15 दिनों पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है

सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में नरमी के बीच देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की गई है। कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 6,400 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,100 रुपये प्रति टन किया गया है। यह कटौती दो मई (मंगलवार) से लागू हो गई है।

सरकार की अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार ने ऑयल एंड नेचुरल गैस (ओएनजीसी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसी पेट्रोलियम कंपनियों के उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 6,400 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,100 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। वहीं, पेट्रोल-डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) पर विंडफॉल टैक्स को शून्य पर बरकरार रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने एक जुलाई, 2022 से घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लगाने की शुरुआत की थी। केंद्र सरकार हर 15 दिनों पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है। विंडफॉल टैक्स के घटने या बढ़ने से आम आदमी पर फर्क नहीं पड़ता है।

Tags: