बिल गेट्स ने 'मन की बात' कार्यक्रम की तारीफ कर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

यह कार्यक्रम लोगों को प्रेरित करने वाला है

बिल गेट्स ने 'मन की बात' कार्यक्रम की तारीफ कर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने 'मन की बात' कार्यक्रम की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।

बिल गेट्स ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है। यह कार्यक्रम लोगों को प्रेरित करने वाला है। ऐसे में वह प्रधानमंत्री मोदी को मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी की पूर्व संध्या पर बधाई देते हैं।

उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान बिल गेट्स ने भारत की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि भारत ने कोरोना महामारी के दौरान सस्ते और सुरक्षित टीकों का निर्माण कर दुनिया की मदद की थी। इसमें बहुत से टीके गेट्स फाउंडेशन की मदद से दुनियाभर में बांटे गए थे।


Tags: Delhi