ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पहली बार यात्रियों को लेकर गंगा के नीचे दौड़ी

शेष भाग में संरक्षा एवं सुरक्षा उपायों की जांच रेलवे बोर्ड के प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पहली बार यात्रियों को लेकर गंगा के नीचे दौड़ी

कलकत्ता, 20 अप्रैल (हि.स.)। गंगा नदी के नीचे से सफल ट्रायल रन के बाद ईस्ट-वेस्ट मेट्रो गुरुवार को हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक पहली बार यात्रियों को लेकर गंगा के नीचे दौड़ी है।

केएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक हरिनाथ जायसवाल ने कहा कि आज से यात्रियों को लेकर सफर शुरू हो रहा है। उसके बाद हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की लगातार कवायद जारी रहेगी।

शेष भाग में संरक्षा एवं सुरक्षा उपायों की जांच रेलवे बोर्ड के प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी। अगर वहां से हरी झंडी मिलती है तो कोलकाता के इस बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा का लाभ मिलने लगेगा।

Tags: