असम-अरुणाचल सीमा विवाद होगा खत्म, शाह की उपस्थिति में होगा एमओयू

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी सूचना दी

असम-अरुणाचल सीमा विवाद होगा खत्म, शाह की उपस्थिति में होगा एमओयू

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच वर्षों से जारी सीमा विवाद का मुद्दा अब सुलझने जा रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन पर दोनों राज्य के प्रतिनिधि हस्ताक्षर करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज इसकी सूचना दी है।

गृह मंत्रालय के अनुसार दोनों राज्यों के प्रतिनिधि आज नॉर्थ ब्लॉक में शाम पांच बजे गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे।

उल्लेखनीय है कि असम कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश के साथ दशकों से चल रहे सीमा विवाद के मुद्दे को सुलझाने के लिए बुधवार को फैसला लिया है। राज्य सरकार की गठित 12 क्षेत्रीय समितियों द्वारा दी गई सिफारिशों को बुधवार को राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी। उसके बाद आज दोनों राज्य के प्रतिनिधि केन्द्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।

Tags: