अहमदाबाद : सूदखोरों की धमकी से तंग आकर अधेड़ व्यक्ति ने चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की

ब्याजखोर दुगना ब्याज वसूलने के बाद भी घर आकर अभद्र भाषा बोलते थे

सोला हाईकोर्ट थाने में चार सूदखोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है

 गुजरात पुलिस ने हाल ही में सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। लोगों से भारी ब्याज वसूल कर भी आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले ब्याजखोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इसके बावजूद ये सूदखोर लोगों से अंधाधुंध और बेफिक्र होकर ब्याज वसूल रहे हैं। शहर के न्यू राणिप में रहते अधेड़ ने उधार लिये रुपये का समय पर ब्याज चुकाया और मूलधन से दोगुना से अधिक चुका देने के बावजूद सूदखोरों ने उससे और पैसे की मांग की और उसे घर से निकालने की बात कहते हुए घर पर आकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर धमकी दी। जिससे अधेड़ व्यक्ति ने तंग आकर चूहे मारने की 
दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद सोला हाईकोर्ट थाने में चार सूदखोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

 चार एवं पांच प्रतिशत ब्याज से रुपये ले लिया था

प्राप्त विवरण के अनुसार अहमदाबाद के न्यू राणिप इलाके में रहने वाले हितेश भाई राठौड़ फर्नीचर का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। चूंकि उनकी बेटी की शादी के लिए उनके घर में पैसे की आवश्यकता थी, इसलिए उन्होंने पांच साल पहले कल्पेश मिस्त्री नाम के एक व्यक्ति से चार प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपये उधार लिए थे। जिसके तहत मकान के कागजात दिए थे। वह अब तक इस कल्पेश को सात लाख बीस हजार रुपए दे चुका है। इसके अलावा उसने मुकेश पंचाल नाम के व्यक्ति से पांच प्रतिशत ब्याज पर 50 हजार रुपये ले लिए। उसे ब्याज सहित कुल एक लाख बीस हजार 
का भुगतान किया गया।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की

जब उसने हिम्मत मिस्त्री से एक लाख चार प्रतिशत ब्याज लिया, जिसके एवज में उसने एक लाख 47 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। जबकि प्रभात रबारी से ढाई लाख रुपए लेकर उसे ब्याज सहित साढ़े सात लाख रुपए दे दिए। इतनी राशि चुकाने के बावजूद ये सूदखोर मूलधन और उस पर अधिक ब्याज चाहते थे। वे घर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर परिवार को धमकाते थे। इसलिए हितेश राठौड़ ने तंग आकर चूहा मारने वाली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद उसके बेटे व भतीजे ने उसे इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्होंने सूदखोरों 
के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags: Ahmedabad