प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को युवा शक्ति को ‘न्यू एज वोटर’ नहीं बल्कि ‘न्यू एज पावर’ बनाने की फिक्र की है : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री ने निरमा यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की ओर से आयोजित कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को युवा शक्ति को ‘न्यू एज वोटर’ नहीं बल्कि ‘न्यू एज पावर’ बनाने की फिक्र की है : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2.0 विषय पर आयोजित हुई दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा शक्ति को ‘न्यू एज वोटर’ नहीं बल्कि ‘न्यू एज पावर’ बनाने की फिक्र की है। सरकार युवाओं की प्रतिभा को विकसित करने के लिए मंच उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात सरकार की ओर से हाल ही में ‘यूथ एसेंबली’ का आयोजन किया गया था। शनिवार को अहमदाबाद में निरमा यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की ओर से ‘मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2.0’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति का स्वर्णिम युग चल रहा है, वैश्विक मंचों पर भारत की भूमिका और स्थिति बनी मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति का स्वर्णिम युग चल रहा है। वैश्विक मंचों पर भारत की भूमिका और स्थिति मजबूत बनी है। संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रधानमंत्री की पहल पर विश्व योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई, और अब 2023 का वर्ष मिलेट्स इयर के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया की महासत्ताओं के लिए भी भारत का दृष्टिकोण महत्वपूर्ण बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज दुनिया के ताकतवर देशों के संगठन जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। यह गर्व की बात है कि पॉलिसी ड्रिवेन स्टेट (नीति संचालित राज्य) के तौर पर जाने जाने वाले हमारे राज्य को जी20 की लगभग 15 बैठकों की मेजबानी करने का अवसर मिला है।

युवा पीढ़ी का राजनीति और वैश्विक प्रवाहों के प्रति देखने का नजरिया बदला है

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में युवा पीढ़ी का राजनीति और वैश्विक प्रवाहों के प्रति देखने का नजरिया बदला है। उन्होंने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस युवाओं को दुनिया के वर्तमान प्रवाहों के अनुरूप बनाने तथा और अधिक सुसज्जित करने का सक्षम मंच साबित होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कॉन्फ्रेंस उन्नत भारत के निर्माण में उत्प्रेरक साबित होगी। उद्घाटन समारोह में निरमा यूनिवर्सिटी के संस्थापक करसनभाई पटेल, निरमा यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष के.के. पटेल, महानिदेशक अनूप सिंह, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की प्रमुख प्रो. डॉ. मधुरी परीख के अलावा फैकल्टी सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Tags: Ahmedabad