अहमदाबाद : अवैध गैस रिफिलिंग के आरोप में दो गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक का मुद्दामाल जब्त 

मोहसिन उर्फ ​​पप्पू मोहम्मदरफीक शेख जमालपुर व रवींद्र प्रेमचंद जैन को चांदलोडिया से दबोच लिया

अहमदाबाद : अवैध गैस रिफिलिंग के आरोप में दो गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक का मुद्दामाल जब्त 

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं

एक तरफ जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं, वहीं कुछ लोग गैस चोरी कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने दानिलिमडा इलाके में भारत कंपनी के घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से गैस भरकर कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों में भरने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी गोदाम में अवैध गैस रिफिलिंग का काम कर रहे थे

अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस की अवैध रिफिलिंग देखी। जांच के दौरान शहर के जमालपुर व चांदलोडिया इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो आरोपी मोहसिन उर्फ ​​पप्पू मोहम्मद रफीक शेख जमालपुर और रवींद्र प्रेमचंद जैन को चांदलोडिया इलाके से पकड़ा गया है। 

आरोपियों के पास से तीन लाख से अधिक का मुद्दा माल जब्त 

आरोपी के पास से दानिलिमडा स्थित केजीएन इंटरप्राइज, नामक गोडाउन में से भारत एवं इंडेन कंपनी के घरेलू एवं कॉमर्शियल गैस से खाली एवं भरे हुए 87 सिलिंडर कीमत  2 लाख 67 हजार 964 रुपये तथा विद्युत मोटर 3 नग कीमत 15 हजार, साथ ही तौल कांटा 1, विद्युत ताप गन नंबर-1, मोबाइल फोन-2 व अन्य सामग्री सहित कुल 3 लाख 6 हजार 464 रुपये का मुद्दामाल जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले लापरवाही भरा काम करने का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। 

Tags: Ahmedabad