ये लो! अब एप्पल के अगले आईफोन मॉडल से सिम ही गायब!

आईफोन-15 आकार में बहुत पतला, फिजिकल सिम को हटाने की योजना

ये लो! अब एप्पल के अगले आईफोन मॉडल से सिम ही गायब!

एप्पल कंपनी अब नया आईफोन 15 सीरीज लाने जा रही है। जिसके लिए कंपनी द्वारा नए दिशा निर्देश तैयार किये जा रहे है। ऐपल के इस आईफोन 15 में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं और इसे इसके अन्य मॉडल्स के मुकाबले काफी ज्यादा खास तरीके से डिजाइन किया गया है।

इस फोन में होंगे नये फीचर

मिली जानकारी के मुताबिक ये आईफोन-15 आकार में बहुत पतला फोन रहेगा और साथ ही इसमें सिम कार्ड को लेकर भी कई बातें चल रही हैं. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए ईसिम की सुविधा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मॉडल में सिम नहीं रहेगा। इतना ही नहीं, इस फोन में कुछ और नए फीचर भी जोड़े गए हैं।

ई-सिम तकनीक को बढ़ावा देने की तैयारी में कंपनी

ऐसा माना जाता है कि एप्पल अपने मॉडलों में ई-सिम तकनीक को बढ़ाना चाह रहा है। इससे पहले कंपनी ने आईफोन 14 में यह सुविधा दी थी। हालांकि यह सुविधा सिर्फ अमेरिका में रहने वाले लोगों को दी गई थी। एप्पल अमेरिकी बाजार में बिना फिजिकल सिम कार्ड के नए आईफोन पेश कर रहा है। ई-सिम तकनीक वाले नए फोन लॉन्च किए। हालांकि उस समय माना जा रहा था कि यह फीचर सिर्फ अमेरिकी बाजारों तक ही सीमित है, लेकिन अब इस फीचर वाले ईसिम तकनीक वाले आईफोन दूसरे देशों में भी लॉन्च किए गए हैं।