गुजरात : ‘द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फ़ॉर असिस्टेंसटु इण्डस्ट्रीज़’ के अंतर्गत राज्य सरकार के साथ कुल 90,665 करोड़ रुपए के 59 एमओयू हुए

हर सप्ताह के प्रथम दिन एमओयू के उपक्रम में सीएम भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में कुल 11,291 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के लिए 3 एमओयू हुए 

गुजरात : ‘द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फ़ॉर असिस्टेंसटु इण्डस्ट्रीज़’ के अंतर्गत राज्य सरकार के साथ कुल 90,665 करोड़ रुपए के 59 एमओयू हुए

 इस निवेश से 10,600 लोगों को रोज़गार मिलेगा

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान को ‘आत्मनिर्भर गुजरात’ के निर्माण से साकार करने की दिशा में भारी निवेश के एमओयू कर एक और पग भरा है। ‘आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण की इस प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार द्वारा गत अक्टूबर-2022 में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में घोषित की गई ‘द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फ़ॉर असिस्टेंस टु इण्डस्ट्रीज़’ महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में अलग-अलग स्थानों पर उद्योग शुरू करने के लिए विभिन्न उद्यमियों तथा राज्य सरकार के बीच हर सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को एमओयू करने का नूतन उपक्रम आयोजित होता है।

गुजरात में कुल 90,665 करोड़ रुपए का प्रस्तावित पूंजी निवेश आकर्षित हुआ 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दिशादर्शन में इस उपक्रम के छह चरण दिनांक 13 फ़रवरी, 2023 से 27 मार्च, 2023 के दौरान पूर्ण हुए हैं और कुल लगभग 59 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके फलस्वरूप गुजरात में कुल 90,665 करोड़ रुपए का प्रस्तावित पूंजी निवेश आकर्षित हुआ है। इतना ही नहीं, इन उद्योगों के शुरू होने से लगभग 65,431 लोगों को रोज़गार के अवसर भी आगामी दिवसों में मिलेंगे। जिन क्षेत्रों में अब तक एमओयू हुए हैं, उनमें रसायन क्षेत्र में 40 हज़ार, इंजीनियरिंग क्षेत्र में 6 हज़ार तथा रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में 5 हज़ार प्रस्तावित रोज़गार अवसर उपलब्ध होंगे। ‘‘द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फ़ॉर असिस्टेंस टु इण्डस्ट्रीज़’’ को और गति देते हुए इस सोमवार को यानी 27 मार्च को एक ही दिन में 3 एमओयू 
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के समक्ष विभिन्न उद्यमियों ने किए।

राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए जर्मनी, यूएसए, यूके, कुवैत, मलेशिया सहित अन्य देशों ने भी इससे पहले एमओयू किए हैं

उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत की प्रेरक उपस्थिति में हुए इन 3 एमओयू द्वारा राज्य में 11,291 करोड़ रुपए का प्रस्तावित निवेश आएगा और लगभग 10,600 संभावित रोज़गार सृजन होगा। इन बहुविद् एमओयू के अंतर्गत फार्मास्युटिकल तथा सोडाएश उद्योगों में निवेश आएगा। एमओयू करने वाले उद्योगों में दो भारतीय कंपनियों तथा एक जापानी कंपनी ने क्रमश: नखत्राणा (कच्छ), वालिया (भरूच) एवं साणंद (अहमदाबाद) में अपनी उत्पादन इकाइयाँ शुरू करने में रुचि दिखाई है। इस “द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फ़ॉर असिस्टेंस टु इण्डस्ट्रीज़” के अंतर्गत राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए जर्मनी, यूएसए, यूके, कुवैत, मलेशिया सहित अन्य देशों ने भी इससे पहले एमओयू किए हैं।

एमओयू पर हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के समक्ष दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान किया

उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयानी ने राज्य सरकार की ओर से तथा सम्बंधित उद्यमियों ने अपनी इकाइयों की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के समक्ष दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री राज कुमार, उद्योग आयुक्त राहुल गुप्ता तथा इण्डस्ट्रियल एक्सटेंशन ब्यूरो (इण्डेक्स्ट-बी) की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री ममता हीरपरा एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।