अहमदाबाद : चेटीचंड केवल एक त्योहार ही नहीं बल्कि सिंधी समुदाय के संघर्ष और उनकी जिंदादिली का उत्सव है : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

अहमदाबाद : चेटीचंड केवल एक त्योहार ही नहीं बल्कि सिंधी समुदाय के संघर्ष और उनकी जिंदादिली का उत्सव है : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

चेटीचंड के सांस्कृतिक उत्सव में सिंधी समाज के साथ सहभागी बने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार को अहमदाबाद में चेटीचंड पर्व के अवसर पर सिंधी समाज की ओर से आयोजित महोत्सव में उत्साह और उमंग से सराबोर सिंधी परिवारों के साथ सहभागी बने। अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से आयोजित चेटीचंड पर्व के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने समस्त सिंधी परिवारों को चेटीचंड की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से अपनी विरासत पर गर्व कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया है, ऐसे में हम सभी को अपनी विरासत, अपनी संस्कृति और अपनी परंपराओं को उजागर करने के लिए संकल्पबद्ध होना होगा।

भगवान झूलेलाल आशा, हिम्मत और करुणा के समुद्र थे

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा कि चेटीचंड केवल एक त्योहार ही नहीं बल्कि सिंधी समुदाय के संघर्ष और उनकी जिंदादिली का उत्सव है। उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल आशा, हिम्मत और करुणा के समुद्र थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कठिन समय में अडिग रहकर जीना सिखाया है। इस तरह, उन्होंने भगवान झूलेलाल से प्रेरणा लेकर सभी से परिवार, समाज और देश का ऋण चुकाने के लिए तत्पर बनने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विधायक पायल कुकराणी ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए यह आश्वासन दिया कि राज्य के विकास में सिंधी समाज का योगदान सदैव मिलता रहेगा। कार्यक्रम में अहमदाबाद के महापौर किरीटभाई परमार, सभी विधायकगण, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Tags: Ahmedabad