गुजरात : वर्ष 2021 में 71 हजार एवं 2022 में 73 हजार से ज्यादा कैंसर के मामले सामने आए

गुजरात : वर्ष 2021 में 71 हजार एवं 2022 में 73 हजार से ज्यादा कैंसर के मामले सामने आए

स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी और गर्भाशय के कैंसर के लिए पैप स्मीयर भी किए जाते हैं

सोमवार को विधानसभा प्रश्नोत्तरी में बताया गया कि अहमदाबाद सिविल मेडिसिन के गुजरात कैंसर अनुसंधान संस्थान में पंजीकृत रोगियों की संख्या वर्ष 2021 में 23,695 थी और वर्ष 2022 में 25,192 रोगी पंजीकृत हुए थे। राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि देश में दिसंबर-2022 में कैंसर की स्थिति के बारे में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पता चला है कि गुजरात राज्य में साल 2021 में 71,507 मामले सामने आए थे। जबकि वर्ष 2022 में 73382 मामले दर्ज किये गये थे।

58 हजार हितग्राही लाभान्वित हुए

जीसीआरआई ने पिछले 8 वर्षों में राज्य में कैंसर की घटनाओं को कम करने और लोगों में जन जागरूकता पैदा करने के लिए 641 शिविरों में 58 हजार हितग्राहियों को विभिन्न टेस्ट एवं स्क्रीनिंग का लाभ दिया जा चुका है। सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर जो मुख्य रूप से महिलाओं में होता है, इस शिविर में उनकी गहन जांच की जाती है। इसके अलावा स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी और गर्भाशय के कैंसर के लिए पैप स्मीयर भी किए जाते हैं।

इलाज के लिए उन्नत मशीनें लगाई गईं

गुजरात सरकार ने राज्य के प्रत्येक नागरिकों के लिए सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचे और सेवाओं का निर्माण किया है। रेडियोथैरेपी उपचार के लिए 85 करोड़ की लागत से उन्नत मशीनें लगाई गई हैं। मंत्री ने कहा कि जीसीआरआई में आने वाले कुल मरीजों में से 30 से 32 प्रतिशत मरीज दूसरे राज्यों से आते हैं।