आईसीसी महिला टी20 विश्व कप : एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को पार नहीं पाई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में मिली 5 रनों की हार के साथ खिताबी दौड़ से हुई बाहर
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की खराब शुरुआत के बाद हरमनप्रीत-जेमिमा ने आरी संभाला पर भारत को नहीं मिली फाइनल में एंट्री
बीते कुछ सालों में आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की स्थिति एक जैसी ही है, फिर चाहे वो पुरुष हो या महिला! दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में अच्छा खेलती है और फिर नॉकआउट दौरे में जाते ही फिसड्डी हो जाती है। पुरुष टीम न्यूजीलैंड के सामने तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया/इंग्लैंड के सामने अपने हाथ खड़े कर देती है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ और भारतीय महिला टीम का टी20 विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है। एक बार फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने थोड़ी बौनी साबित हुई और सेमीफाइनल में पांच रन से हरकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में शुरूआती झटकों से उबरते हुए टीम इंडिया ने अच्छा खेल दिखाया पर जरुरी लक्ष्य से 6 रन पहले ही रुक गईं।
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, भारत की ख़राब फील्डिंग
मैच की बात करें तो पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करना चुना। ऑस्ट्रेलिया के लिए मूनी ने 37 गेंदों में 54 रन की और कप्तान लैनिंग ने 34 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली। एश्ले गार्डनर ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। भारतीय टीम की खराब फील्डिंग ने मेग लैनिंग और बेथ मूनी को आसान मौके दिए जो उनको बहुत भारी पड़ा। भारत की ओर से शिखा पांडे को दो विकेट मिले। वहीं, दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।
बेकार गई हरमनप्रीत-जेमिमा की मेहनत
इस बड़े से लक्ष्य जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ख़राब रही। शेफाली और मंदाना बहुत जल्दी ही लौट गई। इसके बाद भी यस्तिका भी रन आउट हो गई। शेफाली वर्मा दूसरे ओवर में मेगन शुट्ट की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हुईं। वहीं, तीसरे ओवर में एश्ले गार्डनर ने स्मृति मंधाना को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बुखार से पीड़ित होने के बाद भी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा के साथ मिलकर पारी को संभाला।इसके बाद पहले जेमिमा और फिर हरमनप्रीत वापस लौट गई। 34 गेंदों में 52 रन बनाकर जेमिमा रॉड्रिग्स 24 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत का आउट होना ही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन दीप्ति शर्मा और शिखा पांडेय10 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर ने कसी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।