राजस्थान : शादी की तैयारियों में लीन परिवार में पसरा मातम, करंट लगने से हुई दूल्हे की मौत

खेत में मोटर चालू करने गया दूल्हा फिर कभी वापस ही नहीं आया

राजस्थान : शादी की तैयारियों में लीन परिवार में पसरा मातम, करंट लगने से हुई दूल्हे की मौत

राजस्थान के झालावाड़ में कुछ ऐसा हुआ की परिवार में शादी की खुशी एक पल में मातम में बदल गई है। दरअसल शादी से पहले दूल्हे की बिजली के तार से करंट लगने से मौत हो गई। ये घटना खानपुर तहसील के ओड़पुर गांव की है, जहां दूल्हे की मौत के बाद से परिवार और दुल्हन के घर में मातम पसरा हुआ है।

खेत में मोटर चालू करते समय लगा करंट

मामले में मिली जानकारी के अनुसार अपनी शादी की तैयारियों में लगे 27 वर्षीय बहादुर सिंह सुबह पानी की मोटर बंद करने खेत में गया जहां बिजली का करंट लगने से बहादुर सिंह मौके पर ही बेहोश हो गया। काफी समय तक जब बहादुर सिंह घर नहीं लौटा तो उसका भाई उसे देखने खेत पर पहुंचा। जहां भाई ने बहादुर सिंह को ट्रांसफार्मर के पास गिरा हुआ पाया। जिसके बाद उसका भाई तुरंत उसे उठाकर कोटा जिले के सागोद सीएचसी ले गया जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी होनी थी और घर में मेहमान भी पहुंच गए थे।

आज होनी थी शादी अब गांव भर में पसरा मातम

इस बारे में बहादुर सिंह के परिजनों ने बताया कि बहादुर की शादी 22 फरवरी बुधवार को कोटा में खुशबू कुमारी मीणा नाम की लड़की से होनी थी। शादी को लेकर दूल्हा-दुल्हन दोनों ही काफी खुश थे। दोनों घरों में शादी की तैयारियां चल रही थीं। बहादुर सिंह ने 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की थी और गांव में खेती का काम कर रहा था। उसका छोटा भाई रामविलास मीणा पढ़ता है। बहादुर की मौत की खबर सुनते ही दूल्हे के घर ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Tags: