अहमदाबाद : ट्राफिक जवान बना देवदूत, आत्महत्या की वारदात से पहले ही नाबालिग छात्र को बचाया 

अहमदाबाद : ट्राफिक जवान बना देवदूत, आत्महत्या की वारदात से पहले ही नाबालिग छात्र को बचाया 

सीटीएम इलाके में डबल डेकर पुल से 7 दिन में दूसरी घटना

अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को एक ट्राफिक जवान ने देवदूत बनकर छात्र को आत्महत्या करने से पहले बचा लिया। पुलिस नाबालिग छात्र के आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच कर रही है। इससे पहले भी इसी पुल से छलांग लगाकर एक युवती ने आत्महत्या की थी।

सहायक उप निरीक्षक ने दौड़कर छात्र को बचा लिया

अहमदाबाद शहर के सीटीएम इलाके में बने डबल डेकर ब्रिज से 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को आत्महत्या करने से पहले बचा लिया गया है। छात्र जब आत्महत्या करने ही वाला था कि वहां से आ रहे लोगों ने तुरंत शोर मचा दिया, जिससे यातायात विभाग में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह ने दौड़कर छात्र को बचा लिया।

पुलिस ने समझाकर शांत कराया

बचा लिये जाने के बाद भी छात्र पुलिस के कब्जे में नहीं रह रहा था और ''मुझे मरने दो'' चिल्लाता रहा। बाद में पुलिस ने समझाकर शांत कराया। इससे पहले एक सप्ताह पूर्व भी इसी पुल से छलांग लगाकर एक युवती ने इहलीला समाप्त कर ली थी। फिलहाल पुलिस इस नाबालिग छात्र की आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच कर रही है।

Tags: