वडोदरा :  पानीगेट में बिजली कंपनी की टीमों ने की चेकिंग, 25 लाख की बिजली चोरी पकड़ी

वडोदरा :  पानीगेट में बिजली कंपनी की टीमों ने की चेकिंग, 25 लाख की बिजली चोरी पकड़ी

संवेदनशील इलाकों में लोगों द्वारा बिजली चोरी किए जाने की मिली थी शिकायतें

वडोदरा शहर के चार दरवाजा और आसपास के संवेदनशील इलाकों में लोगों द्वारा बिजली चोरी किए जाने की जानकारी मिलने के बाद मध्य गुजरात पावर कंपनी ने एक बार फिर इन इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी है। गुरुवार को शहर के पानीगेट सबडीवीजन के अंतर्गत कहार महोल्ला, पानीगेट रोड, बावामन पुरा, कागड़ा चाल व ताइवाड़ा क्षेत्र में बिजली कंपनी के कर्मचारी पुलिस व एसआरपी के साथ जांच की। 

कुल 24 टीमों द्वारा 596 कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें 31 कनेक्शनों में बिजली चोरी पाई गई

कुल 24 टीमों द्वारा 596 कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें 31 कनेक्शनों में बिजली चोरी पाई गई। बिजली कंपनी के सूत्रों के अनुसार इन कनेक्शनों में 25 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई। इन ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।बिजली कंपनी के सूत्रों के मुताबिक इन सभी मामलों में ग्राहक सीधे तार से अवैध कनेक्शन लेकर बिजली की खपत कर रहे थे। जिन इलाकों में बिजली चोरी हो रही है, उनकी पहचान कर सूची बनाई गई है। आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों की जांच की जाएगी।

Tags: Vadodara