
सूरत : दंपति को कुचलने वाले डम्पर जैसे भारी वाहनों के प्रवेश रोकने ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध किया
वरियाव से उत्राण की ओर जाने वाली सड़क पर कोरीवाड़ गांव के समीप एक गंभीर हादसा सामने आया
सूरत के वरियाव से उत्राण की ओर जाने वाली सड़क पर कोरीवाड़ गांव के समीप एक गंभीर हादसा सामने आया है। गोठान गांव का एक परिवार मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। इसी बीच डंपर चालक पीछे से चपेट में लिया। मोटरसाइकिल पर पति, पत्नी और पांच साल की बच्ची जा रहे थे। डंपर चालक की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद जहांगीरपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, वहीं लोगों ने सड़क पर पेड़ की टहनियां-डाली रख कर भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की।
ग्रामीणों में रोष व्याप्त है
कोरीवाड़ गांव के बाहरी इलाके में हुए हादसे से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। कोरीवाड़ गांव की इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर ग्रामीणों ने कई बार आपत्ति जताई है और विरोध भी किया है। इसको लेकर कई बार पेशकश कर आवेदन भी दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके इन सड़कों पर भारी वाहन बेधड़क चल रहे हैं। जिससे यहां अक्सर इस तरह के गंभीर हादसे होते रहते हैं।
ग्रामीणों के परिवार भय के साये में जी रहे हैं
डम्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बार फिर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि गांव के पीछे मुख्य सड़क बनने के बावजूद उस सड़क से वाहनों नहीं गुजरने देते हैं। इस सड़क से अक्सर बड़े वाहन गुजरते हैं। हमारे लड़के यहां से गुजरते हैं तो बहुत डर जाते हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है। यहां अक्सर ऐसे हादसे हो रहे हैं। हमारे गांव के बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने में भी काफी दिक्कत होती है और डर भी सताता है। इतना ही नहीं यहां भारी वाहनों के कारण जाम लग जाता है। जिससे ग्रामीणों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया
बुधवार को एक और हादसा होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण कोरीवाड़ गांव की सीमा में जमा हो गए। महिला व पुरुष सड़क पर एकत्र हो गए और सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों के विरोध के चलते पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित काफिला मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कुछ समय तक टस से मस नहीं हुए और सड़क नहीं खोली।
ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प
हादसे के बाद पुलिस द्वारा समझाए जाने पर आक्रोशित ग्रामीण की पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने सड़क पर लकड़ी रखकर और सड़क पर बैठकर रास्ता जाम करने सभी को हटाने का प्रयास किया। बड़ी संख्या में महिलाओं के सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से महिला पुलिस भी उन्हें हटाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन ग्रामीण नहीं माने और पुलिस से झड़प होने लगी। इसी दौरान गांव की महिलाओं ने चिल्लाकर कहा कि यहां से डम्पर या कोई बड़ा वाहन गुजरेगा तो उसे जला दिया जाएगा। लेकिन किसी भी तरह के बड़े वाहन को यहां से नहीं गुजरने दिया जाएगा। साथ ही वाहनों को जलाने की सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु बात नहीं बनने पर आखिरकार रास्ता डायवर्ट करना पड़ा।