सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, इलाहाबाद एवं गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का प्रमोशन

सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, इलाहाबाद एवं गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का प्रमोशन

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने जानकारी दी,  हाल में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 है

केंद्र सरकार ने जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रुप में मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुसार भारत के राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालयों के दो मुख्य न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।

राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालयों के दो मुख्य न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया

दो मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है। इसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार का नाम है। हाल में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 है।