भारतीय रेलवे : 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत देश भर के 12 सौ से अधिक रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, गुजरात के 87 स्टेशन भी शामिल

भारतीय रेलवे : 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत देश भर के 12 सौ से अधिक रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, गुजरात के 87 स्टेशन भी शामिल

भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए ट्रेनों को अधिक सुविधाजनक बनाने और स्टेशनों को समय-समय पर विकसित करने पर कर रहा काम

दुनिया में रेलवे का सबसे बड़ा जाल रखने वाली भारतीय रेलवे में प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे देश के यातायात के साथ साथ आर्थिक मुज्बूती में बहुत बड़ा योगदान देता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे भी यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए ट्रेनों को अधिक सुविधाजनक बनाने और स्टेशनों को समय-समय पर विकसित करने पर काम कर रहा है। ऐसे में अब भारतीय रेलवे ने देश के कुल 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में भारतीय रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' शुरू की गई है। इस योजना के तहत दीर्घकालीन सोच के साथ-साथ दैनिक आधार पर रेलवे स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।

इन राज्यों में रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी

आपको बता दें कि अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत आंध्र प्रदेश में 72, असम में 49, बिहार में 86, छत्तीसगढ़ में 32, दिल्ली में 13, गोवा में 2, गुजरात में 87, हरियाणा में 29, हिमाचल प्रदेश में 3, झारखंड में 57 रेलवे स्टेशन , कर्नाटक में 55, केरल में 34, मध्य प्रदेश में 80, महाराष्ट्र में 123, मणिपुर, चंडीगढ़, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश  में 1-1, ओडिशा में 57, पुडुचेरी में 3, पंजाब में 30, राजस्थान में 82, तमिलनाडु में 73, तेलंगाना में 39, त्रिपुरा में 3, उत्तर प्रदेश में 149, उत्तराखंड में 11, जम्मू-कश्मीर के 4 स्टेशन और पश्चिम बंगाल के 94 स्टेशन शामिल हैं।

रेलवे स्टेशन में क्या बदलाव होंगे?

इस योजना के तहत सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा। इस योजना के तहत स्टेशनों तक पहुंच में सुधार किया जाएगा, प्रतीक्षालय, शौचालय जैसी जगहों में सुधार किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे की योजना में यात्रियों के लिए सूचना प्रणाली, रेलवे स्टेशनों पर एक्जीक्यूटिव लाउंज जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इस योजना के तहत स्टेशन भवनों का कायाकल्प किया जाएगा। स्टेशनों को शहर के दोनों छोर से जोड़ने का काम किया जाएगा। विकलांगों के लिए भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।

 दिल्ली-एनसीआर रेलवे स्टेशनों  पर शुरू हुआ काम

उल्लेखनीय है कि देश में कई स्टेशनों पर कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली-एनसीआर रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए पहले ही हरी झंडी दे दी है। इसमें गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 336 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। रेलवे की माने तो अगले कुछ सालों में दिल्ली और एनसीआर के रेलवे स्टेशनों का नया रूप देखने को मिलेगा और यात्रियों को कई सुविधाएं भी मिलेंगी।