सामने आया हैरान कर देने वाला मामला, सरकार से पैसे पाते ही पतियों को छोड़ अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हुई चार महिलाएं

सामने आया हैरान कर देने वाला मामला, सरकार से पैसे पाते ही पतियों को छोड़ अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हुई चार महिलाएं

सरकार द्वारा मिलने वाली PM Awas की पहली किस्त लेकर चार महिलाएं प्रेमियों के संग भागी, पतियों को मिली नोटिस फिर पतियों ने की दूसरी किस्त रोकने की मांग

इन दिनों पति-पत्नी में से किसी एक के अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ भाग जाने जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। वैसे ऐसे मामलों में एक या दो लोग ऐसा करते है पर अब जो मामला सामने आया है वो जानकर आप हैरान रह जायेंगें।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ सरकार की ओर से पीएम आवास योजना की पहली किस्त जमा होते ही एक या दो नहीं बल्कि चार-चार महिलाएं अपने-अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग भाग गईं। पत्नियों के भाग जाने से पतियों के लिए दो समस्याएँ खड़ी हो गई हैं। पहला तो यह कि काम शुरू नहीं होने पर जिला नगर विकास निगम ने उन्हें नोटिस भेजा है। दूसरी समस्या यह है कि विभाग वसूली को लेकर चिंतित है।

चारों महिलाओं के पति जिला नगर पंचायत पहुंचे

आपको बता दें कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों में महिलाएं भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की पहली किस्त खाते में पहुंचने के बाद चार महिलाएं अपने पतियों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गईं। किस्त जारी करने के एक साल बाद भी निर्माण शुरू नहीं करने पर जब नोटिस जारी की गई तो पतियों ने डूडा कार्यालय पहुंचकर इसका खुलासा किया कि किश्त मिलते ही ये चारों युवतियां किश्त के 50 हजार रुपए लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गईं। साथ ही चारों पतियों ने दूसरे किस्त भेजने पर रोक लगाए जाने की मांग की। चारों महिलाओं के पतियों ने कहा, 'सर अब दूसरी किस्त पत्नियों के खाते में ना डालें क्योंकि पत्नी पहली किस्त लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।' 

कहाँ - कहाँ की हैं महिलाएं

इस योजनान्तर्गत जिला नगर पंचायत बेलहरा, बांकी, जैदपुर एवं सिद्दौर की चार महिला हितग्राहियों के खाते में आवास की पहली किस्त जमा की गयी। इसके अलावा नगर पंचायत फतेहपुर में दो महिलाएं भी पहली किश्त देय होने से पहले ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इन महिलाओं के पतियों द्वारा बताई गई पूरी घटना की जांच की गई। घटना की पुष्टि होने के बाद दोनों हितग्राहियों के पैसे रोक लिए गए।

वसूली के बाद ब्लैक लिस्टेड होंगे ये लोग

पीएम आवास योजना के तहत जिले में अब तक 16 हजार से अधिक हितग्राहियों के खातों में पहली किश्त जमा की जा चुकी है। खाते से पैसा निकालने वाले और काम शुरू नहीं करने वाले हितग्राहियों को दो बार नोटिस भेजा गया। नोटिस भेजने के बाद भी काम शुरू नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ आरसी जारी कर सभी हितग्राहियों से 20 लाख रुपये की वसूली की जायेगी। विभाग द्वारा इन सभी लोगों से वसूली के बाद इन सभी को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। जिससे ये सभी लोग दोबारा आवेदन नहीं कर पाएंगे।