क्रिकेट : धोनी, कोहली, रोहित से भी आगे निकले हार्दिक, भारत को दिलाई सबसे बड़ी जीत

क्रिकेट : धोनी, कोहली, रोहित से भी आगे निकले हार्दिक, भारत को दिलाई सबसे बड़ी जीत

भारत ने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 में 168 रन के बड़े अंतर से हराया, जोकि इस फॉर्मेट में रन के मामले में उसकी सबसे बड़ी जीत है

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल खेले गए टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने टी२० इतिहास के सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज पर २-१ से कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया इतने बड़े अंतर से नहीं जीती थी। इससे पहले टीम इंडिया ने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 में 143 रन से जीत दर्ज की थी।

कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मैच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। पहले बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल की। भारत के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैच के साथ सीरीज भी जीती गई। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 168 रन के अंतर से जीत दर्ज की। भारत इससे पहले इतने बड़े अंतर से कभी नहीं जीता था। इस जीत के साथ हार्दिक पंड्या ने वह कर दिखाया जो धोनी, रोहित या कोहली अपनी कप्तानी में नहीं कर सके। कल शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा, जिससे वह मैन ऑफ द मैच बने और सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

शुभमन गिल की विस्फोटक बल्लेबाजी: करियर का पहला टी20 शतक जड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया. गिल ने अपने टी20 करियर का पहला टी20 शतक लगाया है। शुभमन गिल ने 54 गेंदों में 6 छक्के और 10 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया है।

भारत की 5 सबसे बड़ी टी20 जीत

टी20 इंटरेनशनल में रन के मामले में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक गणराज्य के नाम है, जिसने 30 अगस्त 2019 को तुर्की को 257 रन से हराया था. लेकिन ICC के फुल टाइम मेम्बर्स के बीच खेले गए मैच में भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ ये जीत रन मार्जिन के मामले में सबसे बड़ी है।

  • 168 रन, भारत बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023
  • 143 रन, भारत बनाम आयरलैंड, डबलिन 2018
  • 93 रन, भारत बनाम श्रीलंका, कटक 2017
  • 91 रन, भारत बनाम श्रीलंका, राजकोट 2023
  • 90 रन, भारत बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2012

T20I में जीत का सबसे बड़ा अंतर

  • 168 रन, भारत बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023
  • 143 रन, भारत बनाम आयरलैंड, डबलिन 2018
  • 143 रन, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची 2018
  • 137 रन, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बस्सेटेरे 2019