क्रिकेट : शुभमन के रिकॉर्ड शतक और हार्दिक की शानदार गेंदबाजी के सहारे भारत की दर्ज की न्यूजीलैंड पर एकतरफा जीत, एकदिवसीय के बाद टी20 सीरीज भी हारी मेहमान टीम

क्रिकेट : शुभमन के रिकॉर्ड शतक और हार्दिक की शानदार गेंदबाजी के सहारे भारत की दर्ज की न्यूजीलैंड पर एकतरफा जीत, एकदिवसीय के बाद टी20 सीरीज भी हारी मेहमान टीम

भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में 168 रनों से रौंदकर सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की , टी20 इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला इस सीरीज के लिए बहुत अहम था क्योंकि तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड और दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था। १-१ की बराबरी पर खड़ी इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें आमने-सामने थे जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा। भारत ने न्यूजीलैंड पर एकतरफा जीत हासिलकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। भारत ने पहले शुभमन गिल के रिकॉर्ड शतक और फिर पांड्या & कंपनी के घटक गेंदबाजी के सहारे 168 रनों से हरा दिया। टी20 इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2018 में आयरलैंड को 148 रन से हराया था। 

शुभमन के बल्ले ने उगला आग, टीम ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर

मैच की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के लिए एक बार फिर इशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। हालांकि किशन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सके और न गेंद पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद हाल ही में हुए एकदिवसीय सीरीज में दोहरा शतक समेत दो शतक लगाने वाले गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 126 रन बनाए। इसी के साथ गिल भारत के लिए टी२० प्रारूप में किसी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाडी बन गये। साथ ही वो टेस्ट, वनडे और टी२० तीनों ही प्रारूप में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये। गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर ही 44 रन, सूर्यकुमार ने 13 गेंद पर 24 रन जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल का बखूबी साथ दिया। पांड्या ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए। हार्दिक ने गिल के साथ 40 गेंद पर 103 रनों की साझेदारी की। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए।  न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी और डेरेल मिचेल ने एक-एक विकेट लिए।

भारतीय गेंदबाजों का टुटा कहर, किवी हुए ढेर

इसके बाद जीत के लिए 235 रन बनाने उतरी न्यूजीलैंड कभी मैच में दिखी ही नहीं।  मेहमान टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर से विकटों का सिलसिला शुरू हो गया। पहले ओवर एम् शुरू हुआ ये क्रम उस समय रुका जब न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों का कहर कुछ ऐसा रहा कि न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। डेरेल मिचेल ने 35 और कप्तान मिशेल सैंटनर ने 13 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए।