लापरवाह कपल 9 माह की बच्ची को कार में छोड़ चाट खाने चले गये, गनीमत है एक सतर्क सिपाही की नजर पड़ गई!
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर की घटना
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक कपल की घोर लापरवाही देखने को मिली। दंपति ने कार खड़ी की और 9 महीने की मासूम बच्ची को उसमें छोड़ गए। एक घंटे बाद भी जब पति-पत्नी नहीं लौटे तो बच्चा कार के अंदर ही रोने लगा। मौके पर मौजूद एक कांस्टेबल ने कार का शीशा तोड़कर लड़की को बाहर निकाला।
घटना के विवरण के अनुसार सदर कोतवाली के पास एक दंपति अपनी लगभग 9 माह की मासूम बच्ची को कार में अकेला छोड़कर चाट खाने चले गए। इतना ही नहीं चाबियां कार में ही भूल गए, जिससे कार अंदर से लॉक हो गई। मासूम बच्ची चिंता के मारे जोर-जोर से रोने लगी तो कार के पास खड़े एक सिपाही की नजर मासूम बच्ची पर पड़ी, जो कार में बंद थी। उसने कुल्हाड़ी से कार का पिछला शीशा तोड़कर कार में फंसी मासूम बच्ची को बाहर निकाला।
इसी दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब लड़की के माता-पिता मिले तो पता चला कि वे कुछ दूर चाट खा रहे थे। भीड़ देख माता-पिता भी गाड़ी पहुंच गए। पुलिस ने बच्ची को उसके पिता को सौंप दिया। अपनी बच्ची को सकुशल देखकर दंपति ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने को कहा।