आईसीसी अवार्ड्स 2022 : सूर्यकुमार बने साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर, रेणुका सिंह बनी इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर, देखिये पूरी सूची

आईसीसी अवार्ड्स 2022 : सूर्यकुमार बने साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर, रेणुका सिंह बनी इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर, देखिये पूरी सूची

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लगातार दूसरी बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

आईसीसी ने बीते साल यानी  2022 के लिए अपने सभी पुरस्कारों (आईसीसी पुरस्कार) का एलान किया है। इन अवार्ड्स में भारत के सूर्यकुमार यादव और रेणुका सिंह चमके हैं। भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार को पुरुषों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया है, वहीं महिलाओं में इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर या उभरतीय हुई खिलाड़ी का अवार्ड रेणुका सिंह को मिला हैं। वहीं पुरुषों की श्रेणी में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर पाकिस्तान के बाबर आजम को चुना गया है। बाबर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली। वहीं, नेट स्कीवर साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनीं और राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी जीतीं। वहीं टीम की बात करें तो आईसीसी की पुरुष और महिला टी20 टीम में भारत के तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह मिली, जबकि ऋषभ पंत एक मात्र भारतीय खिलाड़ी रहे जो टेस्ट टीम में जगह बना पाए। महिला वनडे टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली।

सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर : सूर्यकुमार यादव 

भारत के लिए बीते साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है। सूर्यकुमार ने साल 2022 में 31 टी20 मैच में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे। सूर्यकुमार एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। इस साल उनके बल्ले से 68 छक्के निकले। उन्होंने पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए।

सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर : ताहिला मैकग्रा

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को मिला है। ताहिला मैक्ग्रा ने पिछले साल 16 टी20 मैच में 62.14 की औसत से 435 रन बनाए और 13 विकेट भी  लिए।

पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर : मार्को यानसेन

आईसीसी पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को मिला है। यानसेन ने पिछले साल टेस्ट में 36 विकेट लिए थे। इसमें उनकी औसत 19 के आसपास रही। साथ ही 21.27 की औसत से 234 रन बनाए थे। 

महिला इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: रेणुका सिंह

आईसीसी ने महिलाओं में साल 2022 के लिए इमर्जिंग प्लेयर के रूप में भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को चुना है। रेणुका ने पिछले साल वनडे और टी20 मिलाकर कुल 29 मैचों में 40 विकेट झटके थे।

वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (पुरुष) & पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर: बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लगातार दूसरी बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं। उन्होंने पिछले साल भी यह अवॉर्ड अपने नाम किया था। 2022 में बाबर आजम ने नौ वनडे में तीन शतक और पांच अर्धशतक की मदद से कुल 679 रन बनाए। साथ ही साथ बाबर को पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है।

वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (महिला)

आईसीसी महिलाओं में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ख़िताब इंग्लैंड की नेट स्कीवर को मिला। उन्होंने 17 मैचों में इंग्लैंड के लिए 833 रन बनाए थे और 11 विकेट भी लिए थे।

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (पुरुष)

अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को लगातार टेस्ट मैच जिताने वाले  इंग्लैंड के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। स्टोक्स ने 2022 में 36.25 के औसत से 870 रन बनाए और 26 विकेट भी अपने नाम किए।

वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर & क्रिकेटर ऑफ द ईयर (महिला)

महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए इंग्लैंड की नेट स्कीवर को चुना गया है। 2022 में इंग्लैंड की नेट स्कीवर ने कुल 33 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1346 रन बनाए थे और 22 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की नेट स्कीवर को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बनीं हैं।

एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरैसमस को आईसीसी का पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर जबकि यूएई की ईशा ओजा को महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।

आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड

नेपाल के आसिफ शेख को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया है। आसिफ ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में मैकब्रिन को रन आउट करने से मना कर दिया था।

आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर (पुरुष)

जोस बटलर (कप्तान-विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम करन, वनिन्दू हसरंगा, हारिस रऊफ, जोशुआ लिटिल।

आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर (महिला)

स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन (कप्तान), ऐश गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्राथ, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, इनोका राणावीरा, रेणुका सिंह।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर (पुरुष)

बाबर आजम (कप्तान), ट्रेविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर (महिला)

एलिसा हीली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, लॉरा वोल्डवार्ट, नैट स्कीवर, बेथ मूनी, हरमनप्रीत कौर, अमेला केर, सोफी एक्लेसटोन, अयाबोंगा खाका, रोणुका सिंह, शबनिम इस्माइल।

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (पुरुष)

उस्मान ख्वाजा, क्रैग ब्रेथवेट, मार्नस लाबुशेन, बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, नाथन लियोन, जेम्स एंडरसन।