क्रिकेट : तीसरे एकदिवसीय में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराते हुए किया क्लीन स्वीप, रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची टीम इंडिया

क्रिकेट : तीसरे एकदिवसीय में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराते हुए किया क्लीन स्वीप, रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची टीम इंडिया

कप्तान रोहित के बल्ले से तीन साल बाद निकला शतक, गिल का सुनहरा फॉर्म बरकरार, चार मैचों में तीसरा शतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले से ही सीरीज के दोनों मैच जीत चुकी भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी थी। भारत ने यह मैच 90 रन से जीतते हुए सीरीज को 3-0 के अपने नाम कर लिया। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड के सामने 386 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना पाई और मैच हार गई। वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है।

भारत के सलामी बल्लेबाजों के बल्ले से निकला रनों का तूफ़ान

मैच की बात करें तो इस मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने फैसला किया। भारत के लिए ये फैसला सही साबित किया उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने, जिन्होंने दो सौ से ज्यादा रनों की साझेदारी करके भारत को बहुत बढ़िया शुरुआत दी। पूरी सीरीज में अद्वितीय फॉर्म में चल रहे और सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने इस मैच में फिर बल्‍ले से कमाल दिखाते हुए बीते चार मैचों में तीसरा शतक जड़ा। उन्‍होंने 78 गेंदों पर 13 चौको और 5 छक्‍कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। बीते तीन साल से तीन आंकड़ा वाली पारी को तरस रहे पर पिछली पारी में ही इस पारी के संकेत देने वाले कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी 85 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। हिटमैन ने 9 चौके और छह छक्‍के लगाए। हालांकि इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा सी गई। कोहली, सूर्यकुमार समेत तमाम बल्लेबाज जल्दी ही लौट गये जबकि अंत में हार्दिक पंड्या ने 38 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की वापसी

आपको बता दें कि एक समय लग रहा था कि भारत आराम से चार सौ-सवा चार सौ बना लेगा। गिल-शर्मा जोड़ी ने तो वनडे इतिहास में पहली बार 500 के सपने दिखा दिए पर पहले रोहित फिर गिल को वापस भेजते हुए किवी गेंदबाजों से जबरजस्त वापसी की और फिर कोहली,किशन और सूर्यकुमार जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को जल्दी वापस भेज दिया। इसके बाद सुन्दर और शार्दुल भी जल्दी चलते बने। मेहमान टीम के लिए जैकब टफी और टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए।

इस बल्लेबाज ने दिखाए भारतीय गेंदबाजों को दिन में तारें

इस विशाल से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर हार्दिक ने फिन एलन को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिला दी। हालांकि टीम के दुसरे ओपनर डेवोन कॉनवे ने टीम इंडिया की सांसे चढ़ा दी थी। उन्होंने 100 गेंदों का सामना करने के बाद 138 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी मेहनत कुछ कम रह गयी और टीम हार गई। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 42, डेरेल मिशेल ने 24 रन, माइकल ब्रससेल ने 26 और मिशेल सेंटनर ने 34 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट चटकाएं, जबकि चहल को दो विकेट मिले। 

Related Posts