देश भर में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा

देश भर में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में उमड़े लोग

मकरसंक्रांति का त्यौहार देश के वि‌भिन्न हिस्सों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर स्थित गोरखनाथ मंदिर में इस अवसर पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की और मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई। उत्तराखंड में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। 

झारखंड की राजधानी रांची में मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। असम के हर प्रांत में माघ बिहू, भोगाली बिहू मनाया जा रहा है। यह किसानों का त्योहार है। गुवाहाटी में इस अवसर पर पारंपरिक असमिया मेजी जलाई गई। 

मध्यप्रदेश की तीर्थ नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्त आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। 

आप सभी को मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।