गुजरात : उत्तरायण-मकरसंक्रांति पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने लिया पतंगबाजी का मज़ा

गुजरात : उत्तरायण-मकरसंक्रांति पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने लिया पतंगबाजी का मज़ा

अहमदाबाद के दरियापुर स्थित नये तलिया की पोल इलाके में स्थानीय लोगों से रुबरू हुए

गुजरात में उत्तरायण यानि मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश भर में पतंग उड़ाने की परंपरा है। लोग सुबह से अपने परिवार और दोस्तों के साथ घरों की छतों पर पहुंच जाते हैं और दिन भर पतंगबाजी का मजा लेते हैं। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया। उन्होंने प्रदेश वासियों के नाम अपने शुभकामना संदेश में कामना की कि भगवान सूर्य नारायण का उत्तर दिशा में प्रयाण का यह उत्सव सभी के जीवन में विकास की उर्ध्वगति लाए और समाज में सुख और भाईचारे की भावना मजबूत हो। 

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद के दरियापुर स्थित नये तलिया की पोल इलाके में स्थानीय लोगों के साथ पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया। इस मौके पर उन्होंने मकर संक्रांति पर बनने वाले खास व्यंजन तल सांकड़ी और सिंग चिकी का भी स्वाद चखा। 

बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की एक झलक पाने के लिये अपने अपने घरों की छतों पर देखे गये।