सूरत की शान और  टेबल टेनिस स्टार हरमित देसाई एशियाई टेबल टेनिस सिलेक्शन मैच में क्वालिफाई हुए

सूरत की शान और  टेबल टेनिस स्टार हरमित देसाई एशियाई टेबल टेनिस सिलेक्शन मैच में क्वालिफाई हुए

मई में अफ्रिका में होने वाली विश्व चैंपीयनशीप में हो सकता है चयन

सूरत की शान और टेबल टेनिस स्टार हरमीत देसाई की उपलब्धियों की फहरिश्त में एक और कामयाबी जुड़ गई है। अगले साल मई में अफ्रीका में होने वाली टेबल टेनिस विश्व चैंपीयनशीप के लिये उनका चयन हो गया है। हरमीत ने इसके लिये दोहा में हुआ क्वालीफाई मैच में जीत हासिल कर अपनी दावेदारी पक्की कर ली है। इस प्रकार हरमीत देसाई विश्व चैंपियनशिप में खेलने वाले पहले गुजराती खिलाड़ी भी बन गये हैं। 

हरमीत के चयन के बाद परिवार में खुशी और खुशी का माहौल है। हरमित की मां अर्चना देसाई ने कहा, 'अगर हरमित का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हो जाता है तो यह हमारे लिए बेहद गर्व और खुशी की बात होगी। विश्व चैंपियनशिप के लिए चुना जाना और फिर दक्षिण अफ्रीका के डरबन में खेलना बड़ी बात है।’

अग्रणी देशों में से चयन

एशिया से विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई होना वैसे भी बड़ी बात है। सनद रहे कि टेबल टेनिस की दुनिया में वैसे भी एशियाई देशों का पारंपरिक रूप से दबदबा रहा है। चीन, हांगकांग, मलेशिया, जापान, कोरिया, सिंगापुर के दिग्गज खिलड़ियों से भिड़ कर क्वालीफाई करना बड़ी उपलब्धि है।