
सूरत : नशे में धुत युवक ने तापी नदी में छलांग लगा दी
नशे की हकालत में युवक कीचड में फंसा, जिसे दमकल विभाग ने सुरक्षित बाहर निकालके पुलिस को सौंपा
सूरत के मकाई पूल से तापी नदी में कूदकर जान देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार 11 जनवरी 2023 को दोपहर के समय सूरत शहर के अडाजन में रहने वाला एक युवक पूल से शराब के नशे में तापी नदी में चला गया। युवक को कूदता देख तैराकों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उधर, स्थानीय लोगों व पुल से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लिहाजा फायर ब्रिगेड ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर तापी नदी के कीचड़ में फंसे युवक को बाहर निकाला और रांदेर पुलिस को हिरासत में सौंप दिया।
સુરત: દારૂના નશામાં યુવક તાપી નદીમાં કૂદી ગયો#ગુજરાતમિત્ર #Surat #Tapi #Jump #drunkhttps://t.co/PCNcVAQTbF pic.twitter.com/lNhPX1eh0N
— Gujaratmitra (@Gujaratmitr) January 11, 2023
अडाजन का युवक दोपहर तापी नदी में कूदते दिखा
अडाजन के सूर्या अपार्टमेंट निवासी दीपक रमेश पटेल को आज बुधवार दोपहर 2:22 बजे तापी नदी में मक्काईपूल से कूदते हुए देखा गया। दीपक तापी नदी में कुदने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी। तो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। 2.27 मिनट पर फायर ब्रिगेड का काफिला पहुंचा। नदी के बीच फंसे युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया।
नशे की हलत में या आत्महत्या के इरादे से गिरा, जांच में जुटी पुलिस
दोपहर में तापी नदी का बहाव कम होने के कारण दीपक कीचड़ में फंस गया। लिहाजा तुरंत फायर ब्रिगेड ने दीपक को बाहर निकाला। बाद में उसे रांदेर पुलिस को सौंप दिया गया। युवक ने नशे की हालत में छलांग लगाई या फिर जान देने की मंशा थी या कोई और कारण जिम्मेदार है, पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच की है।