
ट्रेन में यात्री की पिटाई करने वाले TTE को निलंबित कर दिया गया है, वायरल हुआ था घटना का वीडियो
बिहार के समस्तीपुर की 2 जनवरी की घटना थी, यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहा था
बिहार के समस्तीपुर में एक ट्रेन में दो टीटीई द्वारा यात्री की पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में प्रशासन ने सक्रियता से कदम उठाया है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने मीडिया को बताया है कि दोनों आरोपित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोनों टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर कार्यरत हैं।
Video: Train Ticket Checkers Viciously Assault Passenger, Kick Him In The Face https://t.co/5FwgP3DuPG pic.twitter.com/6QslJ3avnP
— NDTV (@ndtv) January 6, 2023
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर पूरी घटना सिलसिलेवार ढंग से बताएं तो दो जनवरी, 2023 के दिन बिहार के जयनगर से मुंबई के लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस में दो टीटीई गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक यात्री को मिडल बर्थ से खींच कर डिब्बे के फर्श पर गिराया और उसके बाद लात-घूंसे से उसकी पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का एक दूसरे यात्री ने वीडियो बना दिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बिहार: समस्तीपुर में यात्री के पास कथित तौर पर ट्रेन की टिकट न होने के चलते TTE ने यात्री को पीटा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2023
DRM आलोक अग्रवाल ने बताया, "हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 आरोपित लोगों को निलंबित किया है। विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।" (6.01)
(वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट।) pic.twitter.com/LBNPrsHBbY
रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि जिस यात्री के साथ दोनों ने पिटाई की है वो बिना टिकट यात्रा कर रहा था। चालान काटने को लेकर यात्री और टीटीई में विवाद हो गया था और बात गाली-गलौच तक पहुंची और फिर मारपीट की नौबत आ गई।
Related Posts
