नासिक : इगतपुरी के तालेगांव में भटक रहा तेंदुआ पकड़ा गया है

नासिक : इगतपुरी के तालेगांव में भटक रहा तेंदुआ पकड़ा गया है

महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी के तालेगांव में वन विभाग को तेंदुए के घूमने की सूचना मिली थी। वन विभाग के आरएफओ अधिकारी केतन बिरारी ने मीडिया को बताया कि सूचना के बाद विभाग का बचाव दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। प्रथम दृष्टया तेंदुआ बीमार लग रहा था। विभाग ने कर्मियों ने मश्क्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है। विभाग ने मेडिकल टीम बुलाई है।

24 तारीख को लड़के की मौत की जांच भी की जा रही

बता दें कि विगत 24 दिसंबर को एक 6 साल के लड़के की मौत हो गई थी। वन विभाग के अधिकारी ने यह भी बताया कि उस घटना के संदर्भ में भी जांच कर रहे हैं और तेंदुए का स्वाब लिया गया है। मृतक के परिवार को इस सप्ताह में 20 लाख का मुआवजा दिया जायेगा।