
नासिक : जिंदल कंपनी के पोली फिल्म प्लांट में आग लगी, 2 लोगों की मौत, 17 घायल
मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा की
महाराष्ट्र के नासिक की इगतपुरी तहसील से हादसे की खबर आई है। यहां मुड़ेगांव स्थित एक फैक्ट्री में सुबह 11 बजे के आसपास भीषण आग लग गई। जब तक की वहां मौजूद श्रमिक कुछ समझ पाते, आग फैलने लगी और कई उसकी चपेट में आ गये। जिस जगह हादसा हुआ वह जिंदल कंपनी का पॉली फिल्ट का प्लांट था। यहां विस्फोट के साथ आग लगी।
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया को बताया कि घटना दुःखद है। जैसे ही पता चला हमारे मंत्री वहां पहुंचे। कलेक्टर से मेरी लगातार बात हो रही थी। 17 लोग घायल हैं और उनसे मैंने मुलाकात की है जिनका इलाज का पूरा खर्च सरकार उठायेगी। 2 लोगों की मृत्यु हुई है जिनके परिवार को 5-5 लाख रुपये दिये जायेंगे। मामले की जांच की जायेगी।
बता दें कि जैसे ही ये हादसा हुआ तुरंत दकमल दस्ता रेस्क्यू के लिये घटना स्थल पहुंच गया। जिला कलेक्टर गंगाधरन डी और पुलिस अधीक्ष शाहजी उमाप सहित वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।