
महिला टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम का एलान, जानें किसको मिली है जगह
फरवरी-2023 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा करने के लिए निकलेगी। इसके साथ ही बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप-2023 की शुरुआत 10 फरवरी से होगी, जब भारतीय टीम 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है। ग्रुप-2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड भी हैं। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
महिला टी20 वर्ल्ड कप-2023 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर , अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार (फिटनेस के आधार पर), राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडेय को शामिल किया गया है, जबकि एस. मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप-2023 भारतीय टीम शेड्यूल (लीग मैच)
12 फरवरी बनाम पाकिस्तान, केप टाउन
15 फरवरी बनाम वेस्टइंडीज, केप टाउन
18 फरवरी बनाम इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी बनाम आयरलैंड, पोर्ट एलिजाबेथ
NEWS 🚨 - India squad for ICC Women’s T20 World Cup 2023 & tri-series in South Africa announced.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2022
More details here - https://t.co/3JVkfaDFPN #TeamIndia pic.twitter.com/FJex4VhAG6
टी20 विश्व कप से पहले भारत दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा, जिसमें भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भी शामिल हैं। इस सीरीज के लिए भी बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
ट्राई सीरीज के दौरान भारतीय टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा शामिल हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला वर्मा, अंजलि कौर, ए। पूजा वस्त्राकर (फिटनेस वार), एस. मेघना, स्नेह राणा, शिखा पाण्डेय शामिल हैं।
त्रिकोणीय श्रृंखला अनुसूची
19 जनवरी बनाम दक्षिण अफ्रीका
21 जनवरी बनाम वेस्टइंडीज
23 जनवरी बनाम वेस्टइंडीज
25 जनवरी बनाम वेस्ट इंडीज
28 जनवरी बनाम दक्षिण अफ्रीका
30 जनवरी बनाम वेस्ट इंडीज
02 फरवरी फाइनल मैच