गुजरात  :  के. कैलासनाथन को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मुख्य प्रधान सचिव के रूप में एक वर्ष का विस्तार दिया गया

गुजरात  :  के. कैलासनाथन को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मुख्य प्रधान सचिव के रूप में एक वर्ष का विस्तार दिया गया

अगस्त 2006 से अप्रैल 2013 तक तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव थे के. कैलासनाथन

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपने मुख्य सलाहकार एवं सलाहकार के दो नए पद सृजित किए हैं और इन पदों पर दो सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की है। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में पूर्व वित्त सचिव डॉ. हसमुख अढिया तथा सलाहकार के रुप में एस.एस. राठौड़ को नियुक्त किया गया है। दूसरी ओर के.कैलासनाथन को फिर से सीएम भूपेंद्र पटेल के प्रधान सचिव के रूप में एक साल का विस्तार दिया गया है।

33 साल की सेवा के बाद 31 मई 2013 को सेवानिवृत्त हुए थे

के. कैलासनाथन अगस्त 2006 से अप्रैल 2013 तक तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव थे। 33 साल की सेवा के बाद 31 मई 2013 को सेवानिवृत्त हुए। जून 2013 से मई 2014 तक उनकी सेवानिवृत्ति के बाद, मोदी ने अपने कार्यालय में एक विशेष दर्जा बनाया और उन्हें अपने प्रमुख  सचिव के रूप में रखा। उसके बाद वे आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी की सरकार में प्रधान सचिव भी रहे। उन्हें अब भूपेंद्र पटेल की सरकार में प्रधान सचिव भी नियुक्त किया गया है और उन्हें एक साल का विस्तार दिया गया है।