'करण' को बर्थडे विश करने पहुंचे 'अर्जुन'!, अपनी बर्थडे पार्टी से निकल रहे शाहरुख को बाहर तक छोड़ने आये सलमान खान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आज यानि 27 दिसंबर, 2022 को बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान के जन्मदिन की शुरुआत 'भाईजान' की एक शानदार पार्टी से हुई जिसमें इंडस्ट्री के टॉप सितारे पहुंचे। सलमान को शुभकामना देने आये तमाम सितारों में करीबी दोस्त और बॉलीवुड के बादशाह सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल है।
पार्टी में काफी देर से आए शाहरुख खान के पहुंचते ही पैपराजी में हलचल मच गयी। शाहरुख से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो ने धमाल मचा रखा है। वो शाहरुख खान के सलमान की पार्टी से एक्जिट का है जिसमें खुद सलमान खान शाहरुख खान को बाहर छोड़ने आए हैं। सलमान-शाहरुख का यह वीडियो फैंस को 'करण अर्जुन' (Karan Arjun) की याद दिला रहा है।
लोगों का कहना 'अर्जुन' पहुंचे 'करण' को बर्थडे विश करने!
आपको बता दें कि सलमान खान ने जो पार्टी रखी उसमें पहुंचने वाले आखिरी स्टार शाहरुख थे। एक्टर ने ब्लैक लेदर जैकेट पहन बेहद कूल अंदाज में सलमान की बर्थडे पार्टी में शिरकत की। इन दोनों को देखकर लोगों को करण-अर्जुन याद आ गए। इसके बाद लोगों ने कहना शुरू किया कि बॉलीवुड के 'अर्जुन' यानी शाहरुख खान 'करण' यानी सलमान खान को उनके 57वें जन्मदिन पर विश करने पहुंचे।
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वीडियो
Exclusive - @iamsrk & @BeingSalmanKhan clicked at Salman Khan’s Birthday Bash.#HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/CYHD0pu6FM
— Shah Rukh Khan Fc - Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) December 27, 2022
सलमान से मिलने के बाद जब शाहरुख जाने लगे तो 'बर्थडे बॉय' सलमान उन्हें खुद बाहर गाड़ी तक छोड़ने आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख और सलमान कुछ बात करते हुए बाहर निकल रहे हैं और फिर गाड़ी में बैठने से पहले शाहरुख सलमान को गले से लगा लेते हैं। ऐसा करने पर शाहरुख को सलमान भी कसकर जकड़ लेते हैं। शाहरुख और सलमान ने इसके बाद हाथ पकड़कर मीडिया के सामने पोज किया है और फिर शाहरुख वहां से निकाल गए।