क्रिकेट : अश्विन-अय्यर के सामने नहीं चली बांग्लादेशी गेंदबाजों की कोई चाल, भारत ने 3 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

क्रिकेट : अश्विन-अय्यर के सामने नहीं चली बांग्लादेशी गेंदबाजों की कोई चाल, भारत ने 3 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

एक समय संकट में फंसी टीम के लिए श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने चौथे दिन शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया। भारत के लिए पहले अक्षर फिर अश्विन और अय्यर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के तूफान के सामने भारत की कश्ती को पार लगा दिया।

अश्विन-अय्यर ने जीत दिलाई

आपको बता दें कि भारत ने कल के 45 पर चार विकेट से आगे खेलते हुए तीन विकेट खोकर 145 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। एक समय संकट में फंसी टीम के लिए श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सफाया कर दिया।

संकट में फंसी थी टीम

आज सुबह खेल शुरू होने पर भारत को जीत के लिए 100 रन और बनाने थे। वहीं बांग्लादेश को छः विकेट और लेने थे। सुबह कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर तीन विकेट और लिए तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया हार जाएगी। इसके बाद श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

कैसा रहा आज का खेल

बता दें कि आज सुबह के खेल में उनादकट 16 गेंद पर 13 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके बाद ऋषभ पंत भी 9 रन ही बना सके और मेहदी हसन मिराज की गेंद पर चलते बने। फिर हसन ने अक्षर को 34 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अश्विन ने 62 गेंद पर 42 और श्रेयस अय्यर ने 46 गेंद पर 29 रन बनाकर टीम को जीत दिला दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया। बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन ने 5 जबकि शाकिब ने 2 विकेट लिए।

Tags: