वडोदरा : कंडारी में एनडीआरएफ ने गर्भवती महिलाओं समेत 63 लोगों को बचाया

वडोदरा : कंडारी में एनडीआरएफ ने गर्भवती महिलाओं समेत 63 लोगों को बचाया

मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है

वडोदरा में भारी बारिश के कारण कंडारी में एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान शुरु कर दो गर्भवती महिलाओं और 2 मरीजों सहित 63 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। करजण तालुका के कंडारी गाम पानी भर जाने से फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ 7 की एक टीम ने बचाव अभियान चलाया था। जिसमें अब तक 63 लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ  के प्रवक्ता ने बताया कि बचाये गये ६३ लोगों में दो गर्भवती सहित कुल २३ महिलाएं, २९ बलाकों, एवं 2 मरीजों सहित 11 पुरुषों का समावेश है।  
बाढ़ में फंसे बच्चे को बाहर निकालते एनडीआरएफ के जवान

जिला कलेक्टर के अनुसार स्थानीय नाले का पानी बढ़ने से 180 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इस कार्यवाही में स्थानीय प्रशासन द्वारा सतर्कता दिखाते हुए अन्य विभागों का सहयोग लिया गया था।  मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। हालांकि मौसम विभाग के दो दिन के पूर्वानुमान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 
Tags: 0

Related Posts