अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा सम्पन्न

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा सम्पन्न

राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल, प्रोटोकोल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दी प्रधानमंत्री को विदाई

प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा मंगलवार को सम्पन्न हो गई। प्रधानमंत्री को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भावपूर्ण विदाई दी गई। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को विदाई देने के लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल, प्रोटोकोल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, सांसद सी. आर. पाटिल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया, ज़िला कलेक्टर संदीप सांगले, महापौर किरीट परमार, शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव आदि महानुभाव उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जामनगर को 1448 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। साथ ही भरुच में कई प्रोजेक्टों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 
Tags: 0