अहमदाबाद : सीएम भुपेंद्र पटेल ने अपनाया खादी की बुनाई व उत्पादन से जुड़े ग्रामीण कारीगरों को आर्थिक समर्थन देने का उदार दृष्टिकोण

अहमदाबाद :  सीएम भुपेंद्र पटेल ने अपनाया खादी की बुनाई व उत्पादन से जुड़े ग्रामीण कारीगरों को आर्थिक समर्थन देने का उदार दृष्टिकोण

राज्य में गांधी जयंती से खादी एवं पॉली वस्त्रों में दी जाएगी 30 फीसदी विशेष बाजार प्रोत्साहन सहायता

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में खादी की बिक्री को बढ़ाने और खादी उत्पादन व खादी बुनाई के कार्य से जुड़े सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण कारीगरों को आर्थिक समर्थन देने का महत्वपूर्ण एवं उदार दृष्टिकोण अपनाया है। मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती, 2 अक्टूबर, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 तक की अवधि के लिए खादी एवं पॉली वस्त्रों के उत्पादन मूल्य पर 30 फीसदी विशेष बाजार प्रोत्साहन सहायता देने का निर्णय किया है।

अब कुल 30 फीसदी विशेष बाजार प्रोत्साहन सहायता इस वर्ष गुजरात में दी जाएगी


ग्राहकों को खादी की खरीदी पर यह लाभ छूट के रूप में मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने इस वर्ष अतिरिक्त 10 फीसदी विशेष बाजार प्रोत्साहन सहायता देने की घोषणा की है। वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि के लिए दी जाने वाली 20 फीसदी विशेष प्रोत्साहन सहायता के अलावा इस 10 फीसदी सहायता समेत अब कुल 30 फीसदी विशेष बाजार प्रोत्साहन सहायता इस वर्ष गुजरात में दी जाएगी। 

 ‘खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन’


‘खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन’ को व्यापक रूप से प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित हुए ‘खादी उत्सव’ के दौरान लोगों से त्योहारों एवं सामाजिक आयोजनों के अवसर पर खादी की अधिक से अधिक खरीदी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर गुजरात सरकार ने इस विशेष बाजार प्रोत्साहन सहायता के जरिए प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा घोषित इस 30 फीसदी विशेष बाजार प्रोत्साहन सहायता के चलते खादी और पॉली वस्त्र की विभिन्न वस्तुओं की बिक्री में अधिकाधिक बढ़ोतरी होने से खादी के कामकाज से जुड़े ग्रामीण कारीगरों के घर में दिवाली के दिनों में आर्थिक उजियारा फैलेगा।
Tags: 0