मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में मणिनगर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में ‘ स्वामीनारायण गादी स्वर्ण महोत्सव’ प्रारंभ
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में सोमवार को अहमदाबाद में मणिनगर स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में ‘श्री स्वामीनारायण गादी स्वर्ण महोत्सव’ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “इस पावन अवसर पर सहभागी होने का मुझे अवसर मिलने से मैं सौभाग्यशाली बना हूँ।”श्री पटेल ने स्वामीनारायण सम्प्रदाय का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यसनमुक्ति, सदाचार तथा प्रामाणिकता का निर्माण करने में स्वामीनारायण सम्प्रदाय का योगदान रहा है। इतना ही नहीं, संतों की वाणी से समाज को एक नई दिशा मिली है और संत समाज सदा-सर्वदा से कला एवं संस्कृतिक का पोषक रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की विकास यात्रा आगे बढ़ाने में धर्म-संतों का सदा-सर्वदा मार्गदर्शन मिलता रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वसंस्कृति तथा समभाव को सर्वाधिक महत्व दिया
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वसंस्कृति तथा समभाव को सर्वाधिक महत्व दिया है। श्री मोदी ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखते हुए देश एवं राज्य का विकास किया है। मैं और मेरी टीम इस परम्परा को बनाए रखते हुए गुजरात की विकास यात्रा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। गुजरात की यह डबल इंजन सरकार प्रत्येक धर्म का साथ लेकर सभी कार्य तेज़ी से पूर्ण कर रही है।”उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हम सभी को साथ रखते हुए सेवा कार्य करके ज़रूरतमंदों के लिए सहायक बने थे। हमने श्री मोदी द्वारा दिए गए मंत्र ‘सब सुखी, तो हम सुखी’ को चरितार्थ कर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को भी साकार किया है। स्वामीनारायण गादी स्वर्ण महोत्सव’ में मुख्यमंत्री भुपेन्द्र पटेल का किया अभिवादन
वर्तमान समय में धर्म तथा शासन को साथ मिल कर कार्य करते रहना जरुरी
इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य स्वामी ने कहा, “वर्तमान समय में धर्म तथा शासन को साथ मिल कर कार्य करते रहना है। हम धर्म क्षेत्र से तथा राज्य सरकार राज्य क्षेत्र से काम करके देश व राज्य के विकास में योगदान देते रहें।”उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गुजरात निरंतर आगे बढ़ता रहा है। गुजरात शांतिप्रिय है और हमारा गुजरात दिन-प्रतिदिन विकसित होता रहे।
उल्लेखनीय है कि मणिनगर गादी संस्थान में 19 से 25 सितम्बर के दौरान श्री स्वामीनारायण गादी स्वर्ण महोत्सव आयोजित हो रहा है। इस महोत्सव में श्री स्वामीनारायण गादी के आद्य आचार्य प्रवर जीवनप्राण स्वामीबापा श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा के दिव्य आशीर्वाद से विश्व प्रसिद्ध श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा स्कॉटिश पाइप बैण्ड – लंदन, बोल्टन, केन्या, अमेरिका तथा भारत की उपस्थिति में नगरयात्रा में आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। इस महोत्सव के दौरान व्यसनमुक्ति शिविर, पर्यावरण संरक्षण शिविर, संत-विद्वत्संमेलन, संस्कार शिक्षा शिविर जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।