अहमदाबाद : गायमाता को लम्पी वायरस से बचाने हनुमानजी को 51 फीट का ध्वजा चढ़ाया

अहमदाबाद : गायमाता को लम्पी वायरस से बचाने हनुमानजी को 51 फीट का ध्वजा चढ़ाया

मलूपुर गांव के लोगों ने मन्नतें पूर्ण की

लम्पी नाम का एक वायरस पूरे गुजरात में फैल गया है, जिसके कारण गुजरात के कई गांवों में इस वायरस के कारण बड़ी संख्या में गायों की मौत हो रही है। लम्पी वायरस बीमारी से पीड़ित गायें जल्द ठीक हो जाये और बीमारी समाप्त हो जाए एसके लिए मलूपुर गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने मन्नतें मांगी थी। 

इसी मन्नत को पूर्ण करने के लिए शनिवार को मलूपुर गांव के 200 से अधिक युवक एवं बुजुर्ग धरणीधर गोशाला मलुपुर से 51 फुट  की ध्वजा के साथ लखणी के गेला धाम स्थित श्रीफलिया हनुमान मंदिर पहुंचे।  श्रीफल के पहाड़ पर 51 फीट की ध्वजा चढ़ाकर हनुमान दादा से गायों को लम्पी वायरस से बचाने और लम्पी वायरस के पीड़ित गायों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि दिन प्रतिदिन इस श्रीफल का ढेर बड़ा होता जाता है और लोगों की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।
Tags: 0