अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जारी की ‘द ड्रोन प्रमोशन एंड यूसेज पॉलिसी’

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जारी की ‘द ड्रोन प्रमोशन एंड यूसेज पॉलिसी’

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आधुनिक तकनीक के उपयोग से सरकारी व सार्वजनिक सेवाओं को प्रभावी, कार्यकुशल और तीव्र बनाने की दिशा में अहम कदम

पीएम  के नेतृत्व में टेक्नोलॉजी के इस दशक में गुजरात सरकार ने अपनाया लोगों तक तकनीकी प्रगति का अधिकतम लाभ पहुंचाने का ‘ईज ऑफ लिविंग’ दृष्टिकोण
गुजरात ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से सरकारी सेवाओं सहित विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं को ज्यादा प्रभावी, लोकभोग्य, कार्यकुशल और तीव्र बनाने की दिशा में एक अभिनव कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसके लिए गुजरात की महत्वाकांक्षी ‘द ड्रोन प्रमोशन एंड यूसेज पॉलिसी’ की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में टेक्नोलॉजी के इस दशक में लोगों तक तकनीकी प्रगति का अधिकतम लाभ पहुंचाकर ‘ईज ऑफ लिविंग’ यानी जीवन जीने की सुगमता बढ़ाने को राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने इस द ड्रोन प्रमोशन एंड यूसेज पॉलिसी में विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक सेवाओं को और भी अधिक लोकभोग्य बनाने के साथ-साथ ड्रोन इकोसिस्टम के माध्यम से रोजगार निर्माण के नवीन अवसरों के सृजन का दृष्टिकोण भी रखा है।
गुजरात में अभी पुलिस बल के पास ड्रोन का काफिला कार्यरत है जिसका उपयोग कानून कार्यान्वयन के लिए किया जाता है। हाल ही में आयोजित हुई रथयात्रा के दौरान ड्रोन का व्यापक इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं, उद्योग विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ‘त्रिनेत्र’ ड्रोन भी लॉन्च किया है। ड्रोन की वैश्विक पहुंच की अपार संभावनाओं और स्केल को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने ड्रोन के प्रमोशन और उपयोग की यह नीति घोषित की है। मुख्यमंत्री द्वारा इस नीति के घोषणा के अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव  के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजकुमार तथा पुलिस महानिदेशक श्री आशीष भाटिया भी उपस्थित रहे।
Tags: 0

Related Posts