जनसामान्य, गरीब और हाशिये के लोगों को आसानी से सुविधाएं मुहैया कराने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प उनके 8 वर्षों के सुशासन में हुआ परिपूर्णः मुख्यमंत्री
37.82 करोड़ की लागत से 29,700 वर्ग मीटर क्षेत्र में पीपीपी मॉडल के तहत बना है बस पोर्ट, 118 करोड़ के खर्च से निर्मित होगा वडगाम तहसील का सिसराणा 220 केवी सब स्टेशन
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जनसामान्य, गरीब और कतार में खड़े आखिरी लोगों को आसानी से सुविधाएं मुहैया कराने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प 8 वर्षों के उनके सुशासन में परिपूर्ण हुआ है। शनिवार को पालनपुर में 29,700 वर्ग मीटर क्षेत्र में 37.82 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित आइकॉनिक बस पोर्ट के लोकार्पण और 118 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित होने वाले वडगाम तहसील के सिसराणा 220 केवी सब स्टेशन के ई-भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। सिसराणा 220 केवी सब स्टेशन बनासकांठा जिले के 24 हजार किसानों सहित कुल 1 लाख 20 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में उपयोगी रहेगा। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत राज्य में इस तरह के अद्यतन सुविधा युक्त 7 आइकॉनिक बस पोर्ट निर्मित कर यात्रियों की सेवा में कार्यरत किए हैं जबकि 10 सैटेलाइट बस पोर्ट का निर्माण कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकहित, जनकल्याण और अंत्योदय के कार्यों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा किसी भी राष्ट्र या राज्य के विकास की नींव होती है और सरकार ने इस तरह का आयोजन किया है कि ये सुविधाएं प्रत्येक नागरिक को सुलभ हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमने गांवों में बेहतर सड़क, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराकर इन तीनों क्षेत्रों में विकास के अनेक कार्य किए हैं। श्री पटेल ने कोरोना महामारी के दौरान एसटी निगम के कर्मचारियों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि 23 हजार बसों के माध्यम से 6.99 लाख यात्रियों को फायदा पहुंचाने वाले एसटी के ये सेवक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान घर-घर बिजली पहुंचाने के राज्य सरकार के सफल प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह परमार, बनासकांठा के सांसद परबतभाई पटेल, पाटण के सांसद भरतसिंह डाभी, राज्यसभा सांसद दिनेशभाई अनावाडिया, कलक्टर आनंद पटेल, यशवंतभाई बचाणी सहित कई पदाधिकारी, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1960 में गुजरात अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया, तब से लेकर 2002 तक राज्य में 702 विद्युत सब स्टेशन बने थे। वहीं, पिछले दो दशक में राज्य में 1549 नए विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण हुआ है यानी प्रतिवर्ष औसतन 78 विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण होता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह प्रतिबद्धता व्यक्त की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से गुजरात को परिवहन और ऊर्जा दोनों क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाएंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बनासकांठा जैसे राज्य के सुदूरवर्ती जिले को एयरपोर्ट जैसी सुविधा वाले बस पोर्ट की भेंट दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुजरात के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। श्री वाघेला ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो विकास यात्रा शुरू की थी, उसे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बहुत तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं। कृषि, पशुपालन और शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में बनासकांठा जिला आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट जैसी सुविधा वाला बस पोर्ट बनने से जिले के 5 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री और बनासकांठा जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्रसिंह परमार, बनासकांठा के सांसद परबतभाई पटेल, पाटण के सांसद भरतसिंह डाभी, राज्यसभा सांसद दिनेशभाई अनावाडिया, कलक्टर आनंद पटेल, जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे, पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा, पूर्व मंत्री हरिभाई चौधरी, हरजीवनभाई पटेल, कांतिभाई कचोरिया, अग्रणी गुमानसिंह चौहान, सुरेशभाई शाह और यशवंतभाई बचाणी सहित कई पदाधिकारी, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।