अहमदाबाद : सरदार के दिखाए मार्ग पर राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा सरदार धाम : भूपेंद्रभाई पटेल

अहमदाबाद : सरदार के दिखाए मार्ग पर राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा सरदार धाम : भूपेंद्रभाई पटेल

अहमदाबाद विश्व पाटीदार समाज सरदार धाम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकारी सेवा में नियुक्ति पाने वाले 1116 अधिकारियों का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने कहा है कि सरदार धाम शिक्षा संस्थान ने समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण का जो ध्येय संजोये है, वह आज पूरा होता दिखाई दे रहा है। सरदार धाम सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहा है, जिसका आनंद है। भूपेंद्रभाई पटेल अहमदाबाद सरदार धाम शिक्षा संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकारी सेवा में नियुक्ति पाने वाले लगभग 1116 अधिकारियों के रविवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। 
मुख्यमंत्री ने सरकारी सेवा में नियुक्ति पाने वाले अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा,“नरेंद्रभाई मोदी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कर्मयोगी शब्द प्रयोग किया है। ऐसे में आप सभी को अब कर्म करना है और अपने कार्य में कर्मयोग का भाव चरितार्थ करना है। आप सभी को आपके पास आने वाले हर छोटे से छोटे व अंतिम छोर के व्यक्ति को ध्यान में रख कर अपने कर्तव्य तथा निष्ठा से उनके हर कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करना है और गुजरात को प्रगति के पथ पर ले जाना है।”मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने कहा कि सफल हुए प्रत्याशियों को अपनी सफलता गाथा समाज के अन्य विद्यार्थियों को बता कर उन्हें प्रेरित तथा प्रोत्साहित भी करना चाहिए।
सफल प्रत्याशी सत्ता का मोह न रखते हुए निष्ठा व प्रामाणिकता से कार्य कर देश के विकास में भागीदार बनें :  जीतूभाई वाघाणी
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने कहा कि सफल हुए प्रत्याशियों को सत्ता या कुर्सी का मोह रखे बिना निष्ठा एवं प्रामाणिकतासे अपने हर कार्य को करते हुए देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। श्री वाघाणी ने उपस्थित महानुभावों के समक्ष मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की सरकार द्वारा 200 दिन पूर्ण किए जाने के विषय में  विस्तृत कार्यविवण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री विनोदभाई मोरडिया, सरदार धाम-अहमदाबाद के अध्यक्ष गगजीभाई सुतरिया, सरदार धाम के संस्थापक न्यासी दिलीपभाई पटेल, किरीटभाई पटेल, प्रशांतभाई वाछाणी तथा गुणवंतभाई सोजित्रा भी उपस्थित रहे।
Tags: Ahmedabad