राज्य में अभी भी तीन दिन तक रहेगा हिटवेव, अहमदाबाद में पारा मार्च महीने में ही 41 डिग्री के पार

राज्य में अभी भी तीन दिन तक रहेगा हिटवेव, अहमदाबाद में पारा मार्च महीने में ही 41 डिग्री के पार

मार्च का महिना आ चुका है और हर कोई गर्मी से परेशान है। ऐसे में अहमदाबाद में पारा 41 डिग्री को पारा कर चुकी है। अहमदाबाद सहित राज्य के 10 शहरों में गर्मी का पारा 40 डिग्री पार कर चुका था। अहमदाबाद में 20 साल बाद पहली बार मार्च महीने में ही 41.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है। राज्य में सबसे अधिक तापमान 41.7 डिग्री तापमान के साथ सुरेन्द्रनगर सबसे अधिक गरम शहर बना है। 
गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में पिछले 5 सालों में चौथी बार मार्च में ही हिटवेव दर्ज हुआ है। हवामान विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह हिटवेव 18 मार्च तक जारी रहेगा। जिसके बाद गर्मी का पारा 2 से 3 डिग्री तक घाट सकता है। वामानशास्त्री अंकित पटेल के अनुसार, अहमदाबाद में अधिकतर इलाकों में 25 मार्च के बाद गर्मी का पारा 41 डिग्री के पार रहता है।
हालांकि 20 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि मार्च महीने में ही पारा 41.5 डिग्री तक पहुँच गया हो। इस हिटवेव का मुख्य कारण समंदर कि सतह से डेढ़ किलोमीटर दूर एंटी सर्क्युलेशन बना हुआ है। जिसके चलते गर्मी में काफी इजाफा हुआ है।