अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के दोषियों को सजा अब 18 फरवरी को सुनाई जाएगी

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के दोषियों को सजा अब 18 फरवरी को सुनाई जाएगी

26 जुलाई 2008 में हुये ब्लास्ट में 56 लोगों की गई थी जान

अहमदाबाद में साल 2008 में हुये सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों की सजा अब 18 फरवरी तक टल गई है। ब्लास्ट केस में आज मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी पक्ष तथा सरकारी वकील की सभी दलीलों को सुना था। दोनों वकीलों की दलीलों के अंत में सरकारी वकील द्वारा सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की जबकि आरोपी पक्ष के वकील द्वारा लघूत्तम सजा की मांग की गई है। 
मुख्य सरकारी वकील सुधीर ब्रह्मभट्ट ने बताया कि, दोनों पक्ष की सभी दलील पूर्ण हो चुकी है। अब कोर्ट द्वारा निर्णय लेने की प्रक्रिया को 18 तारीख तक लंबित किया गया है। बता दें की सीरियल ब्लास्ट के 49 आरोपियों के खिलाफ 18 फरवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा। जिसमें आरोपियों को फांसी या आजीवन कारवास की सजा हो सकती है।
गौरतलब है कि अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट 26 जुलाई 2008 को हुआ था। इस दौरान अहमदाबाद के 20 इलाकों में 21 बम विस्फोट हुए, जिसमें 56 लोग मारे गए। जब मामले की जांच शुरू की गई तो 99 आतंकवादी प्राथमिक अपराधी पाए गए और उनमें से 82 को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही फरार हुए आठ आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Tags: Ahmedabad