गुजरात : जानें क्यों 2008 अहमदाबाद सिरियल ब्लास्ट मामले का फैसला आज नहीं आया

गुजरात : जानें क्यों 2008 अहमदाबाद सिरियल ब्लास्ट मामले का फैसला आज नहीं आया

घटना में 56 लोगों की हुई थी मौत, 90 मिनट की समयावधि में फटे थे 20 बम

साल 2008 में अहमदाबाद में 26 जुलाई के दिन भयंकर शृंखलाबद्ध बम विस्फोट की घटना में 56 लोगों के मौत सामने हो गई थी। इस सीरियल ब्लास्ट की आज ही के दिन  संसद मेन उसका परिणाम घोषित किया जाना था। हालांकि सुनवाई करने वाले स्पेशल जज कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके चलते सुनवाई को स्थगित किया  गया था।
घटना के बारे में बताए तो इस सीरियल ब्लास्ट में कुल मिलकर 56 लोगों की मौत हुई थी। सूरत मे अलग-अलग 15 स्थानों पर रखे इन बॉम्ब को हालांकि पुलिस ने अधिकतर बम डिफ्यूज कर दिये थे। अब तक पूरे मामले में पुलिस 900 से भी अधिक लोगों से पूछताछ की थी।
पुलिस ने फिलहाल मारे हुये लोगों में से 55 जनों के डीएनए टेस्ट करवाकर उसके माता-पिता को ढूँढने की कोशिश की थी। जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली थी। पूरे मामले में कुल 78 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। बता दे की ब्लास्ट से जुड़े कुल 35 केस थे, इन सभी को एक साथ मिला दिया गया है। ऐसे मे सभी केसों के कुल मिलाकर 1600 से भी अधिक लोगों के नाम गवाह के तौर पर दर्ज किए गए है।
Tags: Ahmedabad