
अहमदाबाद : वैक्सीन नहीं ली तो आयेगा पुलिस का फोन, महानगरपालिका ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय
By Loktej
On
कोरोना के केस बढने के चलते अहमदाबाद महानगरपालिका द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। निगम द्वारा जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है उनकी एक लिस्ट तैयार की गई है और अब पुलिस की सहायता से वैक्सीनेशन तेजी से किया जाएगा। फिलहाल कोरोना के सामने वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। ऐसे में वैक्सीन प्रक्रिया को तेज बनाने के लिए महानगरपालिका ने जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है, उन लोगों की लिस्ट बनाकर पुलिस को दी है। अब पुलिस द्वारा इन लोगों को फोन कर वैक्सीन लेने को कहा जाएगा।
बता दे की राज्य भर में कोरोना के कई केस सामने आ रहे है। इनमें से सबसे अधिक केस अहमदाबाद से ही आ रहे है। कई स्कूलों में भी कोरोना के केस सामने आने के चलते ओफलाइन क्लास भी बंद करवा दिये गए है। लगातार सामने आ रहे केसों के कारण कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत की चर्चा भी शुरू हो चुकी है। इसके चलते सरकार और तंत्र द्वारा अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवा ले इस बारे में प्रयास किए जा रहे है।
Tags: Ahmedabad