
अहमदाबाद : लो, तस्कर पार्किंग में रखी BMW कार लेकर फुर्र हो गये!
By Loktej
On
घर के पीछे की खिड़की से घर में घुसे और बंगलों की पार्किंग से बीएमडब्ल्यू कार चोरी करके चले गए चोर
राज्य में चोरी जैसे अपराधियों के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आये दिन कही न कही चोरी की घटना की जानकारी सामने आ रही है। चोर भी अलग अलग तरीकों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।
इसी बीच अहमदाबाद के अदानी शांतिग्राम बंगले से ही बीएमडब्ल्यू की एक कार चोरी हो गई है। चोर घर के पीछे की खिड़की से घर में घुसे और बंगलों की पार्किंग से बीएमडब्ल्यू कार चोरी करके चले गए। इस खबर के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल है। जिसके घर में सेंधमारी हुई है वे एलआईसी के बीमा एजेंट के रूप में कार्य करते हैं।
आपको बता दें कि चोरों ने अदानी शांतिग्राम बंगले की एक अन्य इमारत में भी सेंध लगाई और एक आईफोन मोबाइल चुरा लिया। मामले की जानकारी मिलते ही अदालज पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।